रायपुर, 08 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महीनों से चल रही चर्चाओं का अंत अब करीब है। सूत्रों के मुताबिक, शपथ समारोह की तारीख तय कर दी गई है और 12 या 13 जनवरी को राज्य के नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। तैयारियां तेज़ी से शुरू हो चुकी हैं। संभावित मंत्रिमंडल में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अमर अग्रवाल, और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं।