प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है । तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शाम 7 बजे करेंगे। मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक आज मुख्यमंत्री राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद वापस रात्रि 8 बजे मुख्यमंत्री निवास चले जाएंगे। साइंस कॉलेज मैदान में राज्य युवा महोत्सव का कार्यक्रम होना है, जिसमें राज्य के तकरीबन 3500 युवा कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे ।
क्या होगा खास?
12 से 14 जनवरी तक राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में चलने वाले इस राज्य युवा महोत्सव में तकरीबन 3500 युवा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे । वहीं राज्य युवा महोत्सव का आगाज छत्तीसगढ़ की कलाकार आरू साहू एवं टीम द्वारा ‘मैं अयोध्या हूँ’ की प्रस्तुति से होगा। इस महोत्सव में राज्य के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए विविध विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। राज्य युवा महोत्सव के दूसरे दिन सुपर 30 आंनद सर, आरूग बैण्ड और दायरा बैण्ड की प्रस्तुति होगी। इसी तरह युवा महोत्सव के अंतिम दिन 14 जनवरी को अनुराग शर्मा के साथ-साथ युवा कवि सम्मेलन को डॉ. कुमार विश्वास एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। यह महोत्सव छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।
डिप्टी CM अरुण साव बस्तर के दौरे पर
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर के दौरे पे रहेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सवार होकर सुबह 10 बजकर 15 मिनट में नारायणपुर पहुंचेंगे । नारायणपुर में युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे । नारायणपुर में भाजपा कार्यालय जाने के बाद कांकेर पहुंचेंगे । कांकेर के बाद रायपुर वापस लौट जाएंगे ।