रोटरी क्लब में अमित चिमनानी सहित पांच हस्तियां सम्मानित: वित्तीय, स्वास्थ्य, साहित्य, पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्रों में मिला एक्सीलेंस अवार्ड

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 जनवरी 2025| रविवार को रोटरी क्लब में आयोजित वोकेशनल अवार्ड सेरेमनी में डॉक्टर राम शर्मा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए। रायपुर सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष, महालेखाकार छत्तीसगढ़ के पूर्व सलाहकार भाजपा नेता सीए अमित चिमनानी को वित्तीय एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान हेतु एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर युसूफ मेनन को स्वास्थ्य के क्षेत्र में, गिरीश पंकज को साहित्य, प्रियंका कौशल को पत्रकारिता और बबीता अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अमित चिमनानी ने कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से करने पर रोटरी क्लब को बधाई दी एवं कहा कि आज भारत अगर विश्व की तीसरी बड़ी महाआर्थिक शक्ति बनने की तरफ अग्रसर है, अगर भारत विकसित भारत बनने का सपना देख रहा है, तो इसमें आप सभी सामाजिक संस्थाओं के बुद्ध जीवियों का एक बहुत बड़ा योगदान है। साल भर चलने वाले आप लोगों के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न विचार समाज तक आते हैं और उसके बाद फिर वह सरकारों तक पहुंच के योजनाओं का रूप लेकर देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। देश के विकास का जितना श्रेय सरकारों का, अधिकारियों का है उतना ही आप जैसे बुद्धिजीवियों का भी है। कार्यक्रम में इस दौरान रोटरी क्लब वेस्ट के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सचिव गोपीचंद मथानी, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील अग्रवाल सहित और प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

 

 

Share
पढ़ें   कलेक्टर की पाती : 2 से 5 मई तक चलेगा विशेष अभियान, 3 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंचेंगे घर-घर

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *