प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 जनवरी 2025
रायपुर में बढ़ती दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में पुलिस का ज़िम्मेदार चेहरा भी समय-समय पर सामने आता रहा है। रायपुर के अग्रसेन चौक में बाइक सवार लोगों को 70 हेलमेट वितरण करके पुलिस ने इसी तरह का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
रायपुर के अग्रसेन चौक में पुलिस के अधिकारियों में प्रशांत शुक्ला, गुरजीत सिंह, सतीश ठाकुर के साथ ट्रैफिक का जिम्मा संभालने वाले चंद्रमणि जादौन सिंघम व उपस्थित थाना स्टाफ द्वारा हेलमेट का वितरण किया गया, साथ ही लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया गया।
पुलिसकर्मियों से हेलमेट प्राप्त करने वाले लोगों ने इस दौरान पुलिस की इस पहल की सराहना की है, साथ ही कहा है कि वो ट्रैफिक नियमों को लेकर शुरु से जागरुक रहे हैं। रायपुर पुलिस के इस पहल पर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद दिया है।