11 May 2025, Sun 6:30:18 AM
Breaking

नारायणपुर: 2010 में सीआरपीएफ के 76 जवानों की शहादत वाले ताड़मेटला मुठभेड़ के चार नक्सली आत्मसमर्पित, 32 लाख रुपये का था इनाम

नारायणपुर, 15 जनवरी 2025

नारायणपुर जिले के ताड़मेटला क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह मुठभेड़ 6 अप्रैल 2010 को हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। आत्मसमर्पण करने वालों में एक DVC (डिवीजनल कमेटी) सदस्य कमलेश भी शामिल है, जो इस मुठभेड़ में भागीदार था। कमलेश के अलावा, एरिया कमेटी सचिव बुकिनतोर हेमलाल भी इस मुठभेड़ में शामिल था, जो IED ब्लास्ट में संलिप्त था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे।

इन नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कमलेश पर 8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि हेमलाल पर भी इनाम राशि घोषित की गई थी। इस आत्मसमर्पण से नारायणपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जो नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

 

Share
पढ़ें   अभिनंदन समारोह में शामिल हुए डिप्टी CM अरुण साव : 5.36 करोड़ रुपए लागत के गोडाउन-सह-कार्यालय भवनों का किया लोकार्पण, नवगठित कोपरा नगर पंचायत के लिए 50 लाख और राजिम के विकास के लिए दो करोड़ रुपए देने की घोषणा की

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed