ब्यूरो रिपोर्ट
बीजापुर, 22 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर कब्जा कर लिया है। यह कैंप बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर भट्टिगुड़ा के घने जंगलों में स्थित था। मंगलवार को कोबरा बटालियन ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
हाईटेक कैंप और स्मारक ध्वस्त
नक्सलियों ने इस ट्रेनिंग कैंप को पक्के बैरक और झोपड़ियों से तैयार किया था, जहां गगनचुंबी पेड़ों का इस्तेमाल भी ट्रेनिंग के लिए किया गया था। जवानों ने कैंप में बने नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया।
रायपुर लाए गए नक्सलियों के शव
हाल ही में गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी कार्रवाई हुई, जिसमें 14 नक्सली मारे गए। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 20 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। इनमें 6 महिला और 8 अन्य नक्सलियों के शव रायपुर के मेकाहारा अस्पताल लाए गए हैं। पोस्टमार्टम के लिए 22 डॉक्टरों की टीम तैनात है। शवों का एक्सरे कर विस्फोटक सामग्री की भी जांच की जा रही है।
नक्सल विरोधी ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच निर्णायक संघर्ष जारी है। यह ऑपरेशन राज्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।