मन्नू मिश्रा
सूरजपुर, 23 जनवरी 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो के मार्गदर्शन में चौकी खड़गांव क्षेत्र अंतर्गत पंपापुर हाई सेकेंडरी स्कूल में यातायात नियमों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुसुम आयाम ने प्रथम स्थान, गीता तिर्की ने द्वितीय स्थान और सनी लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं को चौकी प्रभारी खड़गांव योगेंद्र जायसवाल द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पंपापुर हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।