प्रमोद मिश्रा | रायपुर, 08 फरवरी 2025
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बुढ़ेश्वर मंदिर के पास एक मकान में भीषण आग लग गई, जिससे घर के भीतर रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि, इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
आग लगने के बाद मचा हड़कंप, सिलेंडर ब्लास्ट से और भड़की लपटें
घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के वक्त अचानक मकान में आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जब तक राहत टीम मौके पर पहुंचती, आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखा गैस सिलेंडर आग की चपेट में आकर तेज धमाके के साथ फट गया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग और तेजी से फैल गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ब्लास्ट की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रही है।
पुलिस और दमकल की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है, लेकिन आग से हुए नुकसान और किसी हताहत की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।