13 May 2025, Tue 3:38:16 PM
Breaking

घर – घर जाकर जनसंपर्क कर रहीं खिलेश्वरी : जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी को मिल रहा भरपूर जन समर्थन, मतदाता बोले : “इस बार चुनाव में पतंग छाप पर ही लगेगी मुहर’

कटगी/बलौदाबाजार, 11 फरवरी 2025

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 में इस बार खिलेश्वरी थवाईत के पक्ष में माहौल देखने को मिल रहा है । जैसे – जैसे चुनाव आगे बढ़ते जा रहा है वैसे – वैसे खिलेश्वरी थवाईत को लेकर क्षेत्र में माहौल बनते दिखाई दे रहा है । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 में इस बार 12 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन इन 12 प्रत्याशियों में मतदाताओं के बीच सबसे अधिक चर्चा खिलेश्वरी थवाईत की है । मतदाताओं का कहना है कि इस बार शिक्षित और मिलनसार महिला प्रत्याशी के ऊपर ही भरोसा दिखाना है क्योंकि अब तक जिन प्रत्याशियों को मौका दिया गया उनमें कोई भी प्रत्याशी उम्मीद पर खड़ा नहीं उतर पाया । ऐसे में मतदाता इस बार नए प्रत्याशी को अपना जिला पंचायत सदस्य चुनने के पक्ष में हैं । ग्राम पंचायत कटगी की रहने वाली खिलेश्वरी थवाईत का कहना है कि क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता के साथ उनकी इक्षा है कि समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिले और महिलाओं को आगे लाने के भरपूर प्रयास वो कर पाएं ।

 

12 प्रत्याशी मैदान में

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 में इस बार कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं । इनमें कुछ ही प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है । खैर 20 फरवरी के मतदान के बाद परिणाम आने पर ही यह तय होगा कि जनता किसपर भरोसा दिखाती है । लेकिन, बहरहाल अब तक जनता की जुबान में खिलेश्वरी थवाईत का नाम ही है । ऐसे में माना जा रहा है कि खिलेश्वरी थवाईत इस बार चुनावी मैदान में सफल हो पाएंगी ।

Share
पढ़ें   यात्रीगण ध्यान दें!जरूरी खबर : 40 साल से बसों के आवागमन वाले पंडरी बस स्टैंड में आज से बसों का आवागमन नहीं, आज से बसों का आवागमन भाठागांव बस टर्मिनल से, पढ़िये जरूरी खबर

 

 

 

 

 

You Missed