28 Apr 2025, Mon 10:15:45 AM
Breaking

CG में कवर्धा के चिल्फी चेकपोस्ट पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: टमाटर के कैरेट में छिपाकर लाई जा रही 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा
कवर्धा, 12 फ़रवरी 2025

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित चिल्फी चेकपोस्ट पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह शराब मध्यप्रदेश में निर्मित थी और इसे कवर्धा व रायपुर में खपाने की योजना थी।

मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने चेकपोस्ट पर एक ट्रक को रोका। जांच के दौरान ट्रक में लोड टमाटर के कैरेट के बीच बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुईं। तस्करों ने शराब छुपाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया था, लेकिन आबकारी टीम की सतर्कता के कारण उनकी योजना विफल हो गई।

 

इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है। आबकारी विभाग अब इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और नेटवर्क की जांच कर रहा है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ को मिला औद्योगिक विकास का नया तोहफा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की 445 करोड़ की लागत से 4 स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्कों की घोषणा, राजीव अग्रवाल ने संभाला सीएसआईडीसी अध्यक्ष पद का कार्यभार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed