15 May 2025, Thu 11:55:22 AM
Breaking

राजधानी रायपुर में VIP रोड पर रशियन युवती के हंगामे के बाद बड़ा खुलासा: सेक्स रैकेट चला रहे 17 आरोपी गिरफ्तार, ऐप के जरिए हो रही थी डील, पश्चिम बंगाल से मास्टरमाइंड पकड़ा गया

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 फ़रवरी 2025

रायपुर के VIP रोड पर हुई सड़क दुर्घटना और उसके बाद रशियन युवती के हंगामे के मामले ने बड़ा मोड़ ले लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। अब तक 2 महिला दलाल समेत कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा पहले से ही 2 विदेशी महिलाएं और एक सरकारी वकील जेल में हैं।

 

ऐप के जरिए चलता था सेक्स रैकेट

पुलिस जांच में सामने आया कि यह रैकेट एक विशेष मोबाइल ऐप के जरिए संचालित किया जा रहा था। आरोपियों के मोबाइल डेटा की जांच के दौरान Locanto ऐप के माध्यम से लड़कियों की डीलिंग होने की पुष्टि हुई। वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए युवतियों की तस्वीरें और रेट ग्राहकों को भेजे जाते थे। इस नेटवर्क में स्थानीय दलालों के अलावा अन्य राज्यों और विदेशी मूल की युवतियां भी शामिल थीं।

मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

इस रैकेट का मास्टरमाइंड जुगल कुमार राय पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है। इसके अलावा रायपुर, कवर्धा, अंबिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर और भिलाई से भी गिरफ्तारियां हुई हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल भागकर छिपे जुगल कुमार को रायपुर पुलिस ने 24 परगना से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उज्बेकिस्तान की लड़की को मिले थे 27 हजार

देह व्यापार के लिए लाई गई उज्बेकिस्तान की लड़की ने पुलिस को बताया कि वह जुगल कुमार के बुलावे पर मुंबई से रायपुर आई थी। यहां उसकी डील भावेश आचार्य नाम के शख्स से हुई, जिसके बदले उसे 27 हजार रुपये दिए गए। पुलिस ने इस मामले में रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को भी गिरफ्तार किया है।

पढ़ें   जन चौपाल, भेंट मुलाकात : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय कर रहे गांवों में पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत निदान, सौगातों के साथ हो रहा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान, देखें EXCLUSIVE बातचीत

अब जानिए पूरा मामला

5-6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे रायपुर के VIP रोड पर एक कार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने कार को घेर लिया, जिसमें एक विदेशी युवती और सरकारी वकील मौजूद थे।

कार की नंबर प्लेट के ऊपर “भारत सरकार” लिखा हुआ था, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया। युवती विदेशी नागरिक दिख रही थी, जिस कारण लोग उसे रशियन कहकर बुलाने लगे। मौके पर पुलिस पहुंची तो युवती ने अपने फोन की मांग की और एक पुलिसकर्मी पर फोन छीनने का आरोप लगाया।

करीब 45 मिनट तक बीच सड़क पर हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने जबरदस्ती दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। जांच के दौरान यह सामने आया कि मामला सिर्फ सड़क हादसे का नहीं, बल्कि एक बड़े सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ है। इसी के बाद पुलिस ने पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और कई गिरफ्तारियां हुईं। मामले की जांच अभी भी जारी है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed