6 Apr 2025, Sun 10:23:23 PM
Breaking

जशपुर में गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन: CM विष्णु देव साय ने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार का किया ऐलान, ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को करोड़ों की इनामी राशि देने की घोषणा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 23 फरवरी 2025

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर के रणजीता स्टेडियम में स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाड़ीयों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 3 करोड़, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार करवाने की घोषणा की।

 

देश भर के 16 राज्यों से फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत 8 फरवरी से 23 फरवरी 2025 को की गई।

इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनि भगत, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक गोमती साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, नव निर्वाचित पार्षद यश प्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, शांति भगत, पार्षद फैजान सरवर, ओम प्रकाश, नरेश नंदे और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, कोच और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में देश भर के 16 राज्यों की राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टीमें शामिल हुई थीं। टीमों में डाउन-टाउन जम्मू कश्मीर, कालीघाट फुटबॉल क्लब पश्चिम बंगाल, शैल फुटबॉल अकादमी बोकारो झारखंड, वाईडीसी मणिपुर, वाईएमएफसी बक्सर बिहार, एमएफजी बैंगलोर कर्नाटक, सेंचुरी सीमेंट मुंबई, महाराष्ट्र, आर्मी आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, एफसी अवध उत्तराखंड, राउरकेला रेड ओडिशा, मल्लपुरम एफसी केरल, लुक्का एफसी केरल और जशपुर की टीम शामिल हैं। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता एक शानदार आयोजन साबित हुआ, जिसने देशभर से आए फुटबॉल खिलाड़ियों और दर्शकों का दिल जीत लिया।

पढ़ें   बस्तर में हेल्थकेयर की बड़ी छलांग: 19 स्वास्थ्य केंद्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन, बेहतर इलाज की उम्मीद

मुख्यमंत्री ने रेलवे नागपुर और एमईजी बैंगलूरू के बीच फाइनल मैच का आनंद लिया और सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में पहले सेमीफाइनल में मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर को हराकर फाइनल में पहुंची मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (एमईजी) बैंगलूरू और शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में सी-लैंड केरल को 4-1 से हराने वाली साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर के बीच 23 फरवरी, रविवार को फाइनल मैच खेला गया।

पांच साल के लंबे अंतराल के बाद रणजीता स्टेडियम में एक बार फिर राष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखकर शहरवासियों को रोमांचित होने का अवसर मिला। इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से खेल प्रेमियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed