18 Mar 2025, Tue 12:23:01 PM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : सदन में डिप्टी CM विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल देंगे सवालों के जवाब…CM विष्णुदेव साय नई दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात.. मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज डिप्टी CM विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विधायकों के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे । डिप्टी CM विजय शर्मा अपने विभाग गृह, पंचायत और तकनीक शिक्षा के विभागों के सवालों के जवाब देंगे, तो वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सवालों के जवाब देते नजर आएंगे । माना जा रहा है चूंकि प्रदेश की कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था पर विपक्ष लगातार सवाल उठाते रहा है, ऐसे में आज सदन का माहौल गर्म हो सकता है । सदन में आज PMGSY के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल समेत बहुत सारे विषय सदन में उठने वाले हैं ।

 

CM विष्णुदेव साय के नई दिल्ली दौरे का दूसरा दिन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट करेंगे । माना जा रहा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़े नेताओं से चर्चा होगी । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं, ऐसे में जो दो मंत्री पद खाली हैं, उनके साथ एक और मंत्री पद पर नियुक्ति हो सकती है । ऐसे में जिन विधायकों के नाम सबसे ऊपर हैं, उनमें अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर के साथ गजेंद्र यादव का नाम सबसे आगे हैं । माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में फिलहाल फेरबदल नहीं की जाएगी और जो मंत्री बने हैं, उन्हें कुछ समय और दिया जाएगा । हालांकि मंत्रियों के विभागों में फेरबदल संभव है । माना जा रहा है कि अमर अग्रवाल और अजय चंद्राकर को बड़े विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है, वहीं गजेंद्र यादव को भी कुछ विभाग दिए जा सकते हैं ।

Share
पढ़ें   लखपति दीदी का मिला मान, महतारी वंदन ने बढ़ाया महिलाओं का सम्मान : शासन की योजनाओं से सपने हुए साकार, संतोषी के परिवार में आई खुशियां अपार

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed