प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24 मार्च 2025
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म आज छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजकर 35 मिनट में राष्ट्रपति रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी । एयरपोर्ट से सीधा विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगी । एयरपोर्ट में विधानसभा के रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रपति का सम्मान के साथ राज्यपाल, स्पीकर, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का संबोधन होगा । कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी संबोधन होगा । विधानसभा से रायपुर एयरपोर्ट के लिए राष्ट्रपति 12 बजकर 10 मिनट में प्रस्थान करेंगी और 12 बजकर 40 मिनट में रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी ।
CM मंत्रालय में लेंगे बैठक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राष्ट्रपति के प्रवास कार्यक्रम के बाद मंत्रालय में जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बड़ी बैठक लेंगे । इस समीक्षा बैठक में विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।
IPL में आज दिल्ली और लखनऊ का मुकाबला
IPL में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली के बीच मुकाबला होगा । मुकाबला शाम 7:30 बजे से विशाखापत्तनम में शुरू होगा । दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल करेंगे जबकि लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे ।