प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 मार्च 2025
मुख्यमंत्री आज रायपुर और जशपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका दिन भक्त माता कर्मा डाक टिकट विमोचन से शुरू होगा और शाम को रायपुर लौटने तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 10:40 बजे अपने निवास से प्रस्थान कर 10:50 बजे कर्माधाम, कृष्णा नगर, रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे भक्त माता कर्मा पर जारी किए जाने वाले डाक टिकट के विमोचन समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 11:20 बजे तक चलेगा, जिसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
11:35 बजे वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर जिले के कुनकुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। 12:45 बजे उनका हेलीकॉप्टर मयाली खेल मैदान हेलीपेड पर उतरेगा, जहां से वे कार द्वारा मधेश्वर महादेव धाम मयाली पहुंचेंगे। यहां दोपहर 12:50 बजे से 3:00 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा, जिसमें वे श्रद्धालुओं के साथ सम्मिलित होंगे।
शिव महापुराण कथा के बाद वे 3:05 बजे मयाली नेचर कैंप पहुंचेंगे, जहां एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करेंगे। 3:20 बजे वे वहां से प्रस्थान कर 3:35 बजे ग्राम सलियाटोली के हेलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद 3:40 बजे वे कुनकुरी के बाजार डांड पहुंचेंगे, जहां कुछ समय आरक्षित रखा गया है।
बाजार डांड से 3:55 बजे प्रस्थान कर वे 4:00 बजे पुनः हेलीपेड पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। 5:10 बजे वे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहुंचेंगे और फिर कार से अपने निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री का दिनभर का यह दौरा सामाजिक और धार्मिक आयोजनों से भरा रहेगा, जिसमें वे जनता और श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे।