प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 मार्च 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। वे बिलासपुर और बिल्हा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रचार तेज कर दिया है।
भाजपा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें शेर की तस्वीर के सामने प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगाई गई है। इस पोस्ट में लिखा गया— “मोदी जी आवत हे…”। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रही है।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटा है। माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान वे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं।