डेस्क
दुर्ग, 13 अप्रैल 2025
भिलाई नगर निगम ने अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। खुर्शीपार क्षेत्र के गौतम नगर में निगम के तोड़ू दस्ते ने 53 अवैध मकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। यह कार्रवाई पूर्व में जारी नोटिसों के आधार पर की गई है।
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताया, वहीं कई निवासियों ने स्वेच्छा से अपने कब्जे हटा लिए। मौके पर जोन 4 के कमिश्नर समेत निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।
निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माणों और कब्जों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।