प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 अप्रैल 2025
नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा रविवार को रायपुर के जैन दादा बाड़ी में निःशुल्क ऑपरेशन जांच एवं कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 612 से अधिक दिव्यांगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा, मेयर मीनल चौबे, विधायक मोतीलाल साहू, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक मस्के, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा और निशक्तजन एवं वित्त विकास निगम अध्यक्ष लोकेश कावड़िया सहित समाजसेवियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा, “संस्थान की सेवाएं देखकर अभिभूत हूं। संस्थान दिव्यांगों की सेवा में जो कार्य कर रहा है, वह अनुकरणीय है।” उन्होंने छत्तीसगढ़ में संस्थान को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। वहीं, मेयर चौबे ने समाज से संस्थान के कार्यों में भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर विधायक साहू ने संस्थान की ओर से दिव्यांगों के शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की सराहना की। दीपक मस्के ने कहा, “यह शिविर नर सेवा-नारायण सेवा का जीवंत उदाहरण है।” डॉ वर्णिका शर्मा ने बच्चों के लिए मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि 395 दिव्यांगों का कृत्रिम हाथ-पैर (नारायण लिम्ब) और 35 को केलिपर्स के लिए माप लिया गया, जबकि 56 दिव्यांगों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। उन्होंने संस्थान की अन्य सेवाओं जैसे निःशुल्क ऑपरेशन, भोजन, शिक्षा, स्वरोजगार प्रशिक्षण और सामूहिक विवाह योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर प्रभारी हरि प्रसाद लडा ने बताया कि जिन दिव्यांगों का माप लिया गया है, उन्हें 2 से 3 माह में कृत्रिम अंग पहनाने के लिए पुनः रायपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी रोगियों को संस्थान द्वारा निःशुल्क भोजन, चाय और अल्पाहार उपलब्ध कराया गया। 40 सदस्यीय टीम ने शिविर में सेवा दी।
कार्यक्रम का संचालन महिम जैन ने किया और आभार भगवान प्रसाद गौड़ ने व्यक्त किया।
नारायण सेवा संस्थान वर्ष 1985 से दिव्यांग सेवा में संलग्न है। संस्थापक कैलाश मानव को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में संस्थान अब तक 40 हजार से अधिक कृत्रिम अंग लगा चुका है और लाखों दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ चुका है।
– सादर, भगवान प्रसाद गौड़