प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री आज सोमवार को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
दोपहर 1:50 बजे वे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाईन से प्रस्थान करेंगे और 2:00 बजे इंडोर स्टेडियम, बुढ़ा तालाब पहुंचेंगे। वहां वे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 79वें महाअधिवेशन 2025 में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे समाज के लोगों से संवाद करेंगे और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
करीब 2:50 बजे वे इंडोर स्टेडियम से रवाना होकर 3:00 बजे पुनः मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे, जहां कुछ समय आरक्षित रहेगा।
बाद में शाम 4:00 बजे वे फिर मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर 4:15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, जी.ई. रोड, रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के समापन के बाद वे 5:00 बजे ऑडिटोरियम से प्रस्थान करेंगे और 5:15 बजे पुनः मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा सामाजिक और शासकीय गतिविधियों से भरा रहेगा, जिसमें वे जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।