9 May 2025, Fri 7:11:59 PM
Breaking

गरियाबंद कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या के आरोपी विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालात में मौत: पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक की पुष्टि, साजिश या प्राकृतिक मौत? बिसरा रिपोर्ट पर टिकी जांच की दिशा

डेस्क

गरियाबंद, 17 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां हत्या के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन बंदी झुमुकलाल यादव की कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है, लेकिन बिसरा रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

 

जानकारी के मुताबिक, 37 वर्षीय झुमुकलाल यादव अमलीपदर का रहने वाला था और उसके खिलाफ IPC की धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज था। बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM और मेडिकल टीम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। डॉ. हरीश चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में झुमुकलाल की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गया है। शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। हालांकि, मौत की असल वजह जानने के लिए बिसरा जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इस घटना ने जेल और कोर्ट प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। झुमुकलाल जैसे गंभीर आरोप में बंद व्यक्ति की पेशी के दौरान अचानक मौत होना एक सामान्य घटना है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश? यह सवाल अब जांच के घेरे में है। पुलिस और जेल प्रशासन ने मामले की पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।

बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमयी मौत से जुड़ी सच्चाई पूरी तरह सामने आ सकेगी।

Share
पढ़ें   मुंगेली में कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट में साइलो गिरने से 4 मजदूरों की मौत: मृतक के परिजनों के शिकायत पर प्लांट प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed