26 May 2025, Mon
Breaking

126 दिनों के संघर्ष के बाद सरकार से मिला भरोसा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के बाद बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने किया आंदोलन समाप्त, बोले– अब भरोसा है समाधान होगा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 18 अप्रैल 2025

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल 126 दिनों से लगातार आंदोलनरत था और आज की आत्मीय मुलाकात और चर्चा के बाद उन्होंने अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय ने शिक्षकों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि आप सब हमारे परिवार के सदस्य हैं। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। आपकी समस्याओं को समझते हुए सरकार सहानुभूति के साथ इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले के समाधान के लिए शासन स्तर पर हरसंभव सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री साय से भेंट के पश्चात शिक्षकों ने सरकार की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   महाराष्ट्र पहुंचे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री नेताम: मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात में बताया – कैसे विष्णु देव साय सरकार किसानों, आदिवासियों और गरीबों को बना रही आत्मनिर्भर, तेंदूपत्ता से लेकर IIT कोचिंग तक हर वर्ग को मिल रहा फायदा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed