प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 अप्रैल 2025
राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ई-रिक्शा चालक प्रदीप देवांगन ने कुत्ता खरीदने के लिए मां से मांगे गए दो सौ रुपए न मिलने पर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने बीच-बचाव करने आई अपनी पत्नी पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप जर्मन शैफर्ड नस्ल का कुत्ता खरीदना चाहता था। उसके पास छह सौ रुपए थे और उसे दो सौ रुपए और चाहिए थे। जब उसने अपनी 70 वर्षीय मां से पैसे मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। इस पर गुस्से में आकर प्रदीप ने बिस्तर पर लेटी मां के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया।
घटना के दौरान शोर सुनकर पत्नी मौके पर पहुंची तो उस पर भी प्रदीप ने हमला कर दिया। घर में हो रही घटना को देख उनका 15 साल का बेटा घबरा गया और पड़ोसियों को सूचना देने के लिए घर से भाग निकला।
पड़ोसियों की मदद से सास और बहू को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज जारी है।
घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने फरार आरोपी प्रदीप देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है