24 May 2025, Sat 9:52:42 AM
Breaking

शादी की सालगिरह पर कश्मीर में आतंकियों ने ले ली रायपुर के कारोबारी की जान: देर रात पहुंचा पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर उमड़ा जनसैलाब, गुरुवार को निकलेगी अंतिम यात्रा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के समता कॉलोनी निवासी स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के साथ जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग और शहर के गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया, पुत्र शौर्य और पुत्री लक्षिता भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, महापौर मीनल चौबे, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव और डॉ. वर्णिका शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे।

बताया गया कि 45 वर्षीय दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ कश्मीर गए थे। बैसरन घाटी में पत्नी और बच्चों के साथ कार में बैठे दिनेश पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। हमले में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम पहुंचकर दिनेश मिरानिया के परिवार से मुलाकात की और कहा कि इस हमले ने पूरे देश को आहत किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी मृतक की पत्नी नेहा मिरानिया से फोन पर बात कर संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे उनके समता कॉलोनी स्थित निवास से निकाली जाएगी, जो मारवाड़ी श्मशान घाट तक जाएगी। शहर में शोक की लहर है।

Share
पढ़ें   CM ने की हिमाचल के CM से बात : आपदा में हर संभव मदद देने दिलाया भरोसा, CM ने कहा - 'आपदा के इस वक्त आपके साथ खड़े हैं'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed