अवैध शराब बरामद : लॉक डाउन में प्रशासन के लिए बना चुनौती, अवैध शराब की बिक्री है जोरों पर, दो ब्यक्ति से 20 लीटर अवैध शराब बरामद,

छत्तीसगढ़

सतीश शर्मा, बलौदाबाजार, 20 अप्रैल

कोरोना संकट में लॉक डाउन के चलते सरकारी शराब दुकान के बंद होने का सबसे ज्यादा फायदा ये अवैध शराब के बनाने वाले व बेचने वाले उठा रहे है । जिले के किसी न किसी थाने व चौकियों में रोज अवैध शराब पकड़ में आ रहा है। मगर इसकी बिक्री बंद ही नही हो रहा है । जिले में कितने लोग अवैध शराब बनाने का काम कर रहे है इसकी पूरी जानकारी पुलिस विभाग के पास है कि नही ये भी एक प्रश्न चिन्ह है । जिले में धड़ल्ले से बिक रहे इस अवैध शराब की बिक्री प्रशासन के लिए भारी चुनोती बन गया है। आज राजादेवरी थाना बया पुलिस चौकी में दो लोगो से करीब 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 20.04.2020 को पुलिस चौकी बया व थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा ग्राम सैहाभाठा में मुखबिर सूचना पर छापामार कार्यवाही किया गया । आरोपी राकेश रात्रे पिता नरोत्तम के पास से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुवा शराब व आरोपी रोहित रात्रे पिता इंद्रजीत रात्रे के पास से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुवा शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी (पुलिस) के मार्गदर्शन में राजादेवरी पुलिस व बया पुलिस को अवैध शराब पकड़ने में सफ़लता प्राप्त हुआ

 

 

 

Share
पढ़ें   अच्छी खबर: अनुपपुर–कटनी तीसरी लाइन, राजनांदगांव–कलमना तीसरी लाइन एवं बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन पूर्णता की ओर