अनिल वाधवा
तिल्दा–नेवरा 22 अप्रैल
तिलदा नेवरा। छत्तीसगढ़ में तिल्दा एक मात्र ऐसा शहर है जिसमें सर्वप्रथम सिंधी पंचायत युवा विंग तिल्दा-नेवरा इकाई ने अपील ज़ारी की है- No Mask No Service , No Mask No Entry एवं 1 मीटर दूरी बनाये रखेवाले स्टिकर के साथ दुकान दुकान स्टिकर चिपकाए गए एवं प्रति दुकान 15-20 मास्क की व्यवस्ता प्रदान कराई गई ताकि बिना मास्क आये ग्राहक को एक बार मास्क देकर उन्हें समझाया जा सके ।
अध्यक्ष राहुल तेजवानी के मार्गदर्शन में यह कार्य सम्पन्न हुआ । इस कार्य को आगे बढ़ने में हमारे शहर के नायाब तहसीलदार नंदकिशोर सिंह जी एवं नगर निरीक्षक शरद चंद्रा एवं युवा विंग के सदस्य दिनेश पंजवानी, विपिन ख़ूबवानी, अविनाश मोटवानी, नीलेश वाधवा, सागर पंजवानी, दीपक बजाज, प्रकाश मेघानी, चेतन छाबड़ा,कन्हैया हरिरामनी, राहुल रिझवानी, निखिल पोपटानी, सुरेश लखवानी, रोशन देवानी, एवं समस्त सिंधी पंचायत युवा विंग के साथी एवं तिल्दा नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी की उपस्थिति में कार्य सम्पन हुआ ।
400 मास्क विपिन ख़ूबवानी, 100 मास्क महेश वाधवानी, 100 मास्क प्रकाश मेघानी, 50 मास्क कन्हैया हरिरामनी, 50 मास्क चेतन छाबड़ा 50 मास्क निखिल पोपटानी , 50 मास्क सुरेश लखवानी, एवं 50 मास्क दीपक बजाज द्वारा प्राप्त कराये गए।तिल्दा शहर लॉकडाउन का पालन किस प्रकार करे एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।