7 Apr 2025, Mon 8:37:49 PM
Breaking

नेक कार्य : तेलंगाना में फंसे मजदूरों को उपलब्ध कराया खाद्यान्न, मजदूरों ने प्रबल प्रताप जूदेव को दिया धन्यवाद

रविराज रजक

कोटा बिलासपुर

तेलंगाना में फंसे मजदूरों को उपलब्ध कराया खाद्यान्न

 

मजदूरों ने प्रबल प्रताप जूदेव को दिया धन्यवाद

कोटा ब्लाक के ग्राम पहाड़ बैशाली ली खुर्द वैशाली के 36 मजदूर तेलंगाना राज्य के मेंढक जिले में रोजी मजदूरी के लिए गए हुए थे लॉक डाउन में फंस जाने की वजह से काम बंद हो गया और राशन सामग्री खत्म होने के कारण परेशान रहे होने लगे इस पर मजदूरों ने मोहम्मद मजहर खान राजेश कश्यप से संपर्क किया मजदूरों ने अपनी परेशानी मोहम्मद मजहर खान राजेश कश्यप से बताई ।मजहर खान ने भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से संपर्क कर उनकी स्थिति से अवगत कराया प्रबल प्रताप जूदेव ने इसे गंभीरता से लेते हुए भाजयुमो के पदाधिकारी से बात कर तेलंगाना में फंसे हुए मजदूरों को सब्जी राशन की व्यवस्था कराई इससे गांव के मजदूर परेशान लोगों को राहत मिल पाई उन्होंने प्रबल प्रताप जूदेव को धन्यवाद दिया ।

 

Share
पढ़ें   विकास कार्यों की सौगात : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए करोड़ों रुपये की विकास कार्यों की सौगात, 75 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

 

 

 

 

 

You Missed