14 Apr 2025, Mon
Breaking

अच्छी ख़बर : दो और कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आई निगेटिव, आज रायपुर एम्स से होंगे डिस्चार्ज, संक्रमितों की संख्या अब 5

प्रमोद मिश्रा

25 अप्रैल 2020

रायपुर एम्स ने जानकारी दी है कि 2 और कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिन्हें आज 25 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी । एम्स रायपुर ने यह भी कहा है कि बाकी संक्रमितों की हालात भी स्थिर है । कल ही एक एम्स के स्टॉफ जो कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगी थी उस नर्सिंग स्टॉफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । अब छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या 5 रह गयी है ।

 

Share
पढ़ें   गोबर बेचकर महिलाएं हो रही सशक्त : बकावंड विकासखंड में गौठानों के माध्यम से बदली स्वसहायता समूह की तकदीर, महिला बोली : "गोबर बेचकर अपने पति के लिए खरीद ली बाइक"

 

 

 

 

 

You Missed