कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों को सामान व पैसा पहुचाने वाले ठेकेदार सहित 5 लोग गिरफ्तार

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा / चंद्रजीत यादव

25 अप्रैल 2020- कांकेर /छत्तीसगढ़

 

 

 

नक्सलियों को सामान एवं पैसा पहुचाने वाले राजनांदगांव के ठेकेदार सहित 5 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे ।

मिली जानकारी अनुसार लैंडमार्क इंजीनियर कम्पनी बिलासपुर के निशांत जैन एवं लैंडमार्क रॉयल इंजीनियर कम्पनी राजनांदगांव के वरुण के नाम से कांकेर जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नक्सलप्रभावित क्षेत्र अन्तागढ़, आमाबेड़ा, सिकसोड़, कोयलीबेड़ा में सड़क निर्माण कार्य अजय जैन व कोमल वर्मा के द्वारा करवाये जा रहे थे जिसके चलते वे नक्सलियों के सम्पर्क में आये जिसके बाद वे नक्सलियों को सामान व पैसा पहुचाने लगे व भारी मात्रा में नक्सलियों के लिए वर्दी, जूता, वाकी-टाकी सेट व अन्य सामाग्री नक्सलियों तक पहुँचा रहे थे। जिसका आज पर्दाफाश करते हुए कोयलीबेड़ा के सिकसोड़ से कांकेर पुलिस 5 लोंगो को गिरफ्तार किया है। जिसमें अजय जैन पिता प्रकाशचन्द जैन 45 वर्ष निवासी कौरीभाठा राजनांदगांव, कोमलप्रसाद वर्मा पिता कीर्तनलाल वर्मा निवासी टेलीटोला टप्पा राजनांदगांव, रोहित नाग पिता सखाराम नाग 33 वर्ष निवासी हेटारकसा कोयलीबेड़ा, सुशील शर्मा पिता रंजीत शर्मा 50 वर्ष निवासी बिहारगढ़ उत्तरप्रदेश, सुरेश शरणागत पिता कागजचन्द शरणागत 28 वर्ष ग्राम पाडेवारा बालाघाट शामिल है। एक आरोपी पहले ही बोलेरो वाहन में नक्सलियों के लिए सामान पहुँचाते पकड़ाया है जिसके बाद बाकी लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसकी जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांकेर पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे द्वारा दी गई।

Share
पढ़ें   Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी खेलने पाक‍िस्तान नहीं जाएगी टीम इंड‍िया? हाइब्रिड मॉडल पर चलेगा टूर्नामेंट, ICC को BCCI यहां मैच कराने का दे सकता है प्रस्ताव