17 Apr 2025, Thu 2:06:18 PM
Breaking

विधायक शैलेश पांडेय ने कराया कोरोना का जांच, रैपिड टेस्ट किट से कराया जांच, लोगों से की अपील..

प्रमोद मिश्रा

25 अप्रैल 2020

बिलासपुर

 

 

न्यायधानी के विधायक शैलेश पांडेय ने कोरोना की संक्रमण बीमारी के लिए रेपिड टेस्ट किट से परीक्षण करवाया। इस अवसर में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विजय सिंह पंकज सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्तिथ रही।

 

 

दरअसल इन दिनों विधायक शैलेश पांडेय लगातार स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से हर एक बिलासपुरवासी के लोहा की ट्रेवल और स्वास्थ्य हिस्ट्री लेरहे है साथ ही मैदान में खुद डटकर विधायक शैलेश पांडेय लोगों के लिए सुबह की दूध के साथ सब्जी राशन और खाने की भी लगातार व्यवस्था करा रहे है ।

विधायक शैलेश पांडेय ने लोगों से फिर एक बार अपील की है लगातार सतर्क रहें मास्क का सभी शहरवासी उपयोग करे और साथ ही सेनेटाइजर का भी उपयोग करे । जी राज्य सरकार द्वारा छूट दी गयी है उसको समझे ये छूट उन्ही के लिए है लेकिन हम सबको नियम का पालन भी करना है ।

Share
पढ़ें   दन्तेश्वरी फाइटर्स की महिला सदस्य पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हैं नक्सल मोर्चे पर, मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान जवानों ने साझा किये अपने अनुभव

 

 

 

 

 

You Missed