10 Apr 2025, Thu 3:26:07 AM
Breaking

प्रशिक्षण के लिये गुजरात गई छात्रायें लॉक डाउन के चलते फंसी, परिजनों ने की विधायक शैलेश पांडेय से मांग, विधायक ने लिखा CM को खत

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर 27 अप्रैल

परिजन के साथ विधायक शैलेश पांडेय

 

 

अटल विहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर की छात्रायें प्रशिक्षण के लिए गुजरात गयी थी जहाँ लॉक डाउन के चलते उन्हें वहाँ ही रुकना पड़ा । इधर पालको का कहना है कि 1 महीने से ज्यादा हो गया प्रशिक्षण खत्म हुए और बच्चों को गुजराती भाषा भी नही आने से परेशानी हो रही है लिहाजा पालको ने शहर के विधायक शैलेश पांडेय से मांग की कि उनके बच्चों को लाने के लिए सरकार व्यवस्था करें । इसपर विधायक शैलेश पांडेय ने पालकों को आस्वस्त किया कि हम जरूर छात्रों को लाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे साथ ही तुरंत विधायक शैलेश पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अवगत कराया और मांग की कि सरकार जल्द ही बच्चों को लाने के लिए प्लान बनाये ।

 

 

 

Share
पढ़ें   CG ब्रेकिंग : मुठभेड़ में मारा गया एक नक्‍सली, मौके से बड़ी संख्‍या में हथ‍ि‍यार बरामद

 

 

 

 

 

You Missed