4 Apr 2025, Fri 12:27:11 PM
Breaking

कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव, सुरजपुर में झारखंड के रहने वाले युवक में मिला संक्रमण

प्रमोद मिश्रा
28 अप्रैल 2020

छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 38 पहुंच गया है क्योंकि सूरजपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है दरअसल यह युवक झारखंड का रहने वाला था काम के लिए लॉक डॉन के चलते वापस झारखंड नहीं जा पाया वहीं उसे सूरजपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था जिसका सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । ऐसे में अब कहा जा सकता है कि सरगुजा से यह पहला कोरोनावायरस केस देखने को मिला है ।जानकारी के मुताबिक कलेक्टर दीपक सोनी के मुताबिक झारखंड के गढ़वा जिले का युवक का रहने वाला है। पिछले दिनों प्रशासन की टीम ने उसे लॉकडाउन के दौरान सीमा के करीब पकड़ा था और फिर से क्वारंटीन में रखा था। कलेक्टर की तरफ से क्वारंटीन में रखे गये लोगों की रेंडमली टेस्ट करायी जा रही है।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल ने की शासकीय अवकाश की घोषणा : नगर निगमों और नगर पालिका क्षेत्रों में अवकाश, इस महोत्सव पर रहेगी छुट्टी.....