अजय कैवर्त्य
लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी गिधौरी टुण्ड्रा उप.निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का कड़ाई से पालन हेतु लगतार थाना क्षेत्र के सभी ग्रामों में सघन पेट्रोलिंग कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट लाल रंग के प्लेटिना मोटर सायकल सायकल में अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते नदी के उस पार ले जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौका घटना स्थल पर पहुचकर घेराबन्दी करने पर दो व्यक्ति बलौदा डेरा तरफ से आते दिखा जिसके रोकने पर नही रुके जिसे घेराबंदी के पकड़े जिसके नाम पता पूछने पर मो.सा. चालक अपना नाम परमानंद कौशिक पिता छातराम कौशिक ग्राम नवाडीह झबड़ी एवं पीछे बैठ व्यकि अपना नाम राम प्रसाद पटेल पिता संतराम पटेल ग्राम नवाडीह झबड़ी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार का रहने वाला बताये पीछे बैठे राम प्रसाद द्वारा रखे बोरी को चेक करने पर बोरी के अन्दर 40 नग अवैध महुआ शराब के पाउच रखे मिला प्रत्येक पाउच में 180 एम.एल. शराब भरी हुई जुमला 7 लीटर 200 एम.एल. कीमती 720 रुपये एवं एक पुरानी इस्तेमाली प्लेटिना मोटर सायकल जुमला 10000 रु कुल कीमती 10720रुपये को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर उप जेल बलौदा बाजार भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी, प्रआर 73 मोहित लाल मालिक, आर 66 नरेश खुटे, आर 837 प्रवीण यादव, आर 710 पिलेश कुर्मी का विशेष योगदान रहा।