नेक पहल : बलौदाबाजार जिले में विहिप के जिला सह प्रमुख ने ग्रामीणों को दिया कंबल, ठंड में कंबल पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

Exclusive Latest आस्था छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 जनवरी 2022

विहिप बलौदाबाजार के कार्यकर्ता लगातार मानव सेवा में अपना हाथ बढाते रहते है । एक बार फिर विहिप के जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला सह सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल द्वारा संत रामरूप दास महात्यागी जी रामालय आश्रम हरिहर केदारनाथ धाम मदकू द्वीप में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आश्रम के आसपास लगे गांव के ग्रामीणों को 50 कंबल का वितरण कर जरूरतमंद लोगों को सहयोग प्रदान किया गया ।साथ ही वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद एवं भोजन वितरण कर सेवाकार्य भी उनके द्वारा किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कण आ गई । इस नेक कार्य के लिए ग्रामीणों ने विश्व हिंदू परिषद को धन्यवाद दिया है ।

 

 

 

Share
पढ़ें   सांसद गोमती साय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला बोले : "गोमती साय ने किसानों नहीं भाजपा के झूठे एजेंडे को सदन में उठाया"