CG कोरोना ब्रेकिंग : राजधानी में 1859 मरीजों के साथ प्रदेश में 6153 मरीज मिले, 5 लोगों की मौत भी आज कोरोना से, रायगढ़ में काफी तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं । आज प्रदेश में 6000 से ज्यादा मामले मिले हैं । प्रदेश में आज 6153 कोरोना के मरीज मिले हैं और 5 लोगों की जान कोरोना से गई है।

 

 

आपको बताते चले कि राजधानी रायपुर में एक बार फिर प्रदेश के सबसे ज्यादा मरीज मिले है । राजधानी रायपुर में 1859, रायगढ़ में 949 बिलासपुर में 391,कोरबा में 444,दुर्ग 854,राजनांदगांव में 209,बालोद में 48,बेमेतरा में 24,कबीरधाम में 28,धमतरी में 44,बलौदाबाजार में 48,महासमुंद में 40, गरियाबंद में 20,जांजगीर 243, मुंगेली में 14, गौरेला में 68,सरगुजा में 92,कोरिया 112,सूरजपुर में 73,बलरामपुर में 41,जशपुर में 188,बस्तर में 73,कोंडागांव में 70,दंतेवाड़ा में 46,सुकमा में 33,कांकेर में 99, नारायणपुर में 19 और बीजापुर में 24 मरीज मिले है ।

Share
पढ़ें   चलो रायपुर....चलो रायपुर...: भाजयुमो द्वारा CM हाउस के घेराव के लिए बनाए गए वीडियो की सोशल मीडिया में हो रही खूब चर्चा, चलो रायपुर की थीम पर बने गाने के जरिये युवाओं से आंदोलन में शामिल होने की जा रही अपील, देखें वीडियो