PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर भवन, सड़क और पुल के 104 कार्य हुए प्रारंभ, सभी जिलों में विकास कार्यों में आने लगी गति

Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

29 अप्रैल 2020

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर भवन, सड़क और पुल के 104 कार्य प्रारंभ

 

 

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर नए वित्तीय वर्ष 2020-21 में 20 अप्रैल से 104 निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं, इनमें 42 भवन, 40 सड़क और 22 पुल शामिल है। मंत्री साहू ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन के कारण निर्माण कार्य रूके थे, चूंकि बरसात के मौसम में निर्माण कार्य नहीं हो पाते हैं। इसलिए लाॅकडाउन नियमों का पालन करते हुए भवन, सड़क और पुल के 104 कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। अन्य कार्याें के लिए निविदा की कार्यवाही प्रक्रिया में है।
प्रारंभ किए गए सड़क कार्याें में जगदलपुर लोक निर्माण संभाग क्रमांक एक में नंगूर नेतानार कोलेंग मार्ग, भनसौज-जरौद कलई मार्ग एवं आसनी बकावंड़ मार्ग में कलवर्ट पहुंच मार्ग, जगदलपुर लोक निर्माण संभाग क्रमांक दो में अरमूल से कस्तूरपाल मार्ग का चैड़ीकरण एवं दिलमिली पखनार मार्ग, बीजापुर में नारायणपुर पल्ली बारसूर में निर्माण कार्य एवं आवापल्ली इलमीडीह मार्ग, कोण्डागांव में फरसगांव-बड़ेडोंगर-चेरीबेड़ा मार्ग, कोण्डागावं-मर्दापाल-कोरमेल मार्ग, भूमनी उमरगांव मार्ग एवं फरसगांव बड़ेडोंगर छेरीबेड़ा मार्ग, भानुप्रतापुर में कच्चे से सिवनी दमकसा मार्ग, साल्हे भोथा मार्ग, कोयलीबेड़ा प्रतापपुर मार्ग, बड़गांव प्रतापपुर मार्ग एवं पी.व्ही. 79 से तारावेली मार्ग, कांकेर में कांकेर देवरी पीढ़ापाल मार्ग में मजबूतीकरण एवं उन्नतीकरण कार्य, सुकमा में किस्टाराम पेड़ागुड़म मार्ग में धर्मापेंटम ब्रिज निर्माण कार्य एवं छिन्दगढ़ बुरदी मार्ग, मुंगेली में चिरूला पथरिया में निर्माण कार्य एवं चिरहुली पथरिया रोड में जीएसबी निर्माण, खैरागढ़ में छुईखदान बकरकट्टा मार्ग एवं पेंडरीखुर्द से डोकरभाटा मार्ग, बेमेतरा में लोरेसरा चोरभठ्ठी मार्ग में पुलिया निर्माण एवं चिरकापुर चामरी मार्ग का कार्य प्रारंभ किया गया है। दुर्ग संभाग में तुम्हारी परसदा अमलेश्वर मार्ग, पाहंदा खम्हरिया मोतीपुर मार्ग, एवं करगाडीह पुराई मार्ग, रायगढ़ में हमीरपुर मार्ग, घरघोड़ा बायपास मार्ग एवं तिलगा भगोरा जांमगांव मार्ग, कवर्धा में चैनदानी से दहीनडीह मार्ग में पुलिया निर्माण, पण्डरिया बजाग रोड घाट कटिंग कार्य एवं तारो खैरबाना मार्ग, सूरजपुर में बकिरमा नवापारा मार्ग और विधानसभा लोक निर्माण संभाग रायपुर में सोनतारा खपरी तथा मोवा विधानसभा मार्ग में बी.टी. पेंच रिपेयर कार्य शामिल है।
प्रारंभ किए गए भवन कार्याें में रायगढ़ मेडिकल काॅलेज में गैस प्लांट रूम का निर्माण एवं पेड़ीगांव में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, कोण्डागांव में सेनाबल कोण्डागांव मे हाई स्कूल भवन निर्माण, मूलमूला में हाई स्कूल भवन, जिला चिकित्सालय कांकेर में नेत्र ओटी एव वार्ड निर्माण, अंबिकापुर में प्रयास भवन, विधानसभा लोक निर्माण संभाग रायपुर में सीपेट में हाॅस्टल भवन एवं सड्डू में प्रयास भवन, नवा रायपुर में सेक्टर 24 में मंत्रियों के आवास निर्माण एवं नवा रायपुर सर्किट हाउस, तिल्दा के न्यायालय भवन में सायकल शेड निर्माण, न्यायिक कर्मचारियों हेतु स्टाॅफ क्वार्टर, गुजरा में हाई स्कूल भवन एवं निनवा में हाई स्कूल भवन, बेमेतरा में न्यायिक कर्मचारियों हेतु स्टाॅफ क्वार्टर, कलेक्टर बंगला एवं सीतापुर में हाई स्कूल भवन, रायपुर जिले के खरोरा में महाविद्यालय, नारायणपुर में सर्किट हाउस, बीजापुर में डाईट भवन एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में डोरमेट्री निर्माण, रामानुजगंज में 250 सीटर हाॅस्टल भवन, महासमुंद जिले के बसना में रिटारिंग कक्ष एवं खल्लारी में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन एवं लाफिनखुर्द में हाई स्कूल भवन, लोरमी में एकलव्य आवासीय विद्यालय, जिला न्यायालय कबीरधाम में विचाराधीन बंदियों तथा पुलिस कर्मचारियों के लिए न्यायिक हवालात भवन निर्माण, कुई कुकदुर में 500 बिस्तर हाॅस्टल निर्माण एवं सहापुर लोहारा में आई.टी.आई. भवन, खैरागढ़ में न्यायिक स्टाॅफ क्वार्टर निर्माण, धमतरी जिले में भैसबोड़ में हाईस्कूल भवन, गुजरा में हाईस्कूल भवन, उप पंजीयक कार्यालय एवं लाईवलीहुड हास्टल, मुंगेली में फास्टरपुर में नवीन महाविद्यालय, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में ट्राईबल हास्टल, रायपुर जिले के ग्राम तुलसी में हाईस्कूल भवन, बिलासपुर के बोदरी आवासीय काॅम्पलेक्स में 240 बैरक निर्माण, जगदलपुर लोक निर्माण संभाग क्रमांक एक में 600 पुलिस क्वाटर का शेष कार्य, बस्तर विश्वविद्यालय परिसर में एम.बी.ए. भवन, जगदलपुर के अदवाल (नकटी सेमरा) में 50 सीटर छात्रावास भवन एवं नांगूर में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन शामिल है।
प्रारंभ किए गए पुल कार्यो में सेतु संभाग जगदलपुर में गंजेनार कोडरीपालन में शबरी नदी पर पुल, कोण्डागांव नारायणपुर मार्ग में भांवरडीह नदी पर पुल, भैरमगढ़ बोदली मार्ग में इन्द्रावती नदी पर उच्चस्तरीय पुल, घोड़ाझर नदी में कुलगांव आवासपारा मार्ग पर पुल एवं पहंुच मार्ग, पहंुसनार मार्ग के छिंदनार में इन्द्रावती नदी पर पुल निर्माण, कोण्डागांव में गदनतराई टेमरूभांठा में उच्च स्तरीय पुल एवं पेण्ड्रा में गौरेला केवंची मार्ग में बाॅक्स कलवर्ट कार्य, सेतु संभाग रायगढ़ में तुरेकेला सपनी में पुल, पनझर देवरी मार्ग में मांड नदी पर पुल, राधापुर में मांड नदी पर पुल, मालदा में बंजारी नाला पर पुल, रायगढ़ हमीरपुर मार्ग में संबलपुरी में पुल एवं महाराज गंज मुनुद रोड में मांड नदी पर पुल निर्माण शामिल है। इसी तरह सेतु संभाग रायपुर में खमतराई में आर.ओ.बी. निर्माण, बिलासपुर रतनपुर मार्ग में अरपा नदी पर पुल, मुंगेली बिलासपुर मार्ग में आगर नदी पर पुल, सेतु संभाग राजनांदगांव में मैनपुर में कुल्हाड़ीघाट जीदर नाला पर पुल, फरहद चैक ओवरपास सेतु में वियरिंग कोट का कार्य एवं धरधरा नाला पर पुल निर्माण, धनगर नाला ब्रिज में वियरिंग कोट कार्य, बानखरिया कटंगी कवर्धा में पुल एवं धनधरा नाला में वियरिंग कोट का कार्य शामिल है।

Share
पढ़ें   चिकित्सा के क्षेत्र में आयुष्मान और चिरायु योजना से नौनिहालों को मिल रहा जीवनदान : क्लेफ्ट पैलेट की समस्या का हुआ सफल ऑपरेशन; आकाश के चेहरे पे लौटी मुस्कान