बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने की स्कूल शिक्षा मंत्री से मांग, विधायक की मांग : 10वीं और 12वीं के छात्र- छात्राओं को बिना मूल्यांकन किया जायें पास, विधायक ने दिया यह तर्क…

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा 

28 अप्रैल 2020

 

 

 

शिक्षक से विधायक बने बिलाईगढ़ विधायक साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य चंद्रदेव देव राय ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से काम से मांग की है कि जिस प्रकार से 9वी और 11वीं के छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के अगले कक्षा में जाने की अनुमति दी जा रही है उसी प्रकार 10वीं और 12वीं के भी छात्र छात्राओं को मूल्यांकन के बिना ही पास किया जाए ।

दरअसल विधायक चंद्रदेव राय कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि 9वीं और 11वीं के बच्चे को जिस प्रकार से पास किया गया ,उसी प्रकार 10वीं और 12वीं में अध्ययनरत बच्चे का भी बगैर मूल्यांकन किए उनके त्रैमासिक और अर्धवार्षिक मूल्यांकन के आधार पर शत -प्रतिशत से पास कर दिया जाये। ताकि प्रदेश के शिक्षक साथी भी सुरक्षित रह सके एवं छात्र- छात्राएं भी मानसिक रूप से तनाव मुक्त व स्वस्थ रह सकें।

आपको बता दे कि राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कक्षा 1 से 8वीं तक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के पास किया जाएगा और साथ ही 9वीं और 11वीं के भी छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के पास किया जाएगा । अब ऐसे में जो विधायक ने मांग की है उसपर सरकार जरूर विचार विमर्श करेगी ऐसी जानकारी है ।

Share
पढ़ें   बीजापुर: नक्सलियो से मुठभेड़, जवानों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद