4 Apr 2025, Fri 4:50:41 PM
Breaking

चरस पकड़ाया : राजधानी रायपुर में पेड़े में भरकर बेचा जा रहा था चरस,पुलिस की गिरफ्त में शेख सरफराज और नवीन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 जनवरी 2021

राजधानी रायपुर के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने 2 आरोपियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है । रायपुर सायबर सेल की कार्यवाही में जिन 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम शेख सरफराज और नवीन वर्मा है ।

 

 

पैकेट में चरस की सप्लाई करने वाले 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 130 ग्राम चरस भी बरामद किया है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। डीडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम नवीन वर्मा (26) और शेख सरफराज (27) है. जो रायपुर के डीडी नगर और संतोषी नगर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी प्लास्टिक के डिब्बे में मादक पदार्थ चरस लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे। शातिरों ने चरस को पेड़ा मिठाई का शक्ल दे रखा था ताकी किसी को भनक न हो।

 

 

Share
पढ़ें   दुनिया में सरकारों पर कम हुआ भरोसा, भारत में बढ़ा वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में भ्रष्टाचार पर बोले पीएम मोदी

 

 

 

 

 

You Missed