11 Apr 2025, Fri 1:45:19 AM
Breaking

तबादला : बदले गए संभाग आयुक्त, अब जी.आर.चुरेन्द्र की जगह कुलभूषण टोप्पो होंगे रायपुर संभाग के आयुक्त, देखें पूरी लिस्ट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 जनवरी

नये साल की शुरुआत से ही प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है । आज जारी तबादला सूची में कुलभूषण टोप्पो को दुर्ग संभाग के साथ रायपुर संभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई है । वहीं गोविंद राम चुरेन्द्र को बस्तर संभाग का आयुक्त बनाया गया है ।

 

साल के शुरुआत से ही लगातार तबादलों का दौर जारी है । जी आर चुरेंद्र लगातार संभाग के दौरा कर रहे थे । अभी अभी सभी जिलों के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के दौरे पर भी थे ।

लिस्ट

Share
पढ़ें   जरूरी खबर : 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, प्रदेश में 16 मार्च से होगी शुरूआत

 

 

 

 

 

You Missed