गांजे की खेप बरामद : रायपुर पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 24 लाख के गांजा के साथ ट्रक हुआ जप्त

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■  थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सिक्स लेन कन्हेरा सांई निर्मल कंपनी के सामने रोड उरला में पकड़ा गया दोनों गांजा तस्करों को।

■ नारकोटिक्स सेल से गठन के बाद नॉरकोटिक्स सेल एवं थाना उरला की संयुक्त टीम द्वारा सबसे बड़ी कार्यवाही। आरोपीयान उड़ीसा की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा को नागपुर महाराष्ट्र में खपाने की फिराक में थे तस्कर

■ आरोपियों के कब्जे से कुल 480 किलो ग्राम गांजा तथा 01 ट्रक किया गया है जब्त । > जप्त गांजा की कीमत है करीबन 24,00,000 तथा 01 ट्रक कि 5,00,000 जुमला किमती 29,00,000 रूपये

 

 

 

■ आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 206 / 2022 धारा 20बी नॉरकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 मई 2022

राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने 24 लाख की कीमत की गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई है । उमनि एवं वरि० पुलिस अधीक्षक महोद्रय प्रशांत अग्रवाल एवं प्रभारी नारकोटिक्स सेल अति० पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक महेश्वरी के द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान कार्यवाही के तहत् नॉरकोटिक्स एवं थाना उरला की संयुक्त टीम द्वारा उड़ीसा क्षेत्र से लगातार किये जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। नशे के खिलाफ लगातार अभियान कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 15.05.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदर्थ गांजा नागपुर महाराष्ट्र की ओर खपाने जा रही है कि सूचना पर उक्त दोनों टीमों द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया तथा तस्दीक किया गया। ट्रक क्रमांक ओआर 04 एच 0865 के चालक को पूछताछ किया गया। जिन्होने अपना नाम 01. रंजन कुमार साहू पिता निराकार साहू उम्र 44 साल पता कंचुडु, हिन्जिली, गंजम ओड़िसा 02. मिटठु पदयाली पिता भास्कर पदयालीं उम्र 32 साल पता- कोकोरोड, पत्तापुर, गंजम ओडिशा बताया तथा चोरी छिपे उक्त ट्रक में अवैध रूप से 16 बोरियों में कुल 4.80 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा को लेकर उड़ीसा से नागपुरं महाराष्ट्र में खपाने ले जा रहे थे। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 4.80 क्विंटल गांजा किमती करीबन 24,00,000/- रूपये तथा वाहन कमांक ओआर 04 एच 0865 किमती 5,00,000/- रू जुमला किमती 29,00,000/- रूपये जप्त कर किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 206 / 22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्त का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में नॉरकोटिक्स सेल एवं थाना उरला से उनि श्रवण मिश्रा, उनि एमएल यादव प्र. आर. 1544 प्रमोद वर्टी, आर.512 मो. शाहबुद्दीन आर.2789 आदित्य • परिहार, आर. 2553 सत्येन्द्र प्रधान, आर.1319 दीपक सिंह का महत्वूपर्ण भूमिका रहा।

पढ़ें   कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर डिप्टी CM अरुण साव का कांग्रेस पर तंज : बोले : "देश की संपत्ति मुस्लिमों को बांटना चाहती है कांग्रेस, हिडन एजेंडा वाले घोषणा में हुआ खुलासा"

आरोपी –

01.रंजन कुमार साहू पिता निराकार साहू उम्र 44 साल पता कंचुडु, हिन्जिली, गंजम

ओड़िसा 02.मिटठु पदयाली पिता भास्कर पदयाली उम्र 32 साल पता-कोकोरोड, पत्तापुर, गंजम ओडिशा

Share