क्या फिर कटगी में ‘चोरी’ बनके रह जायेगी पहेली? : चोरी के 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अंग्रेजी शराब दुकान में चोरों ने किया था 80 हज़ार का शराब पार

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 मई 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम कटगी के अंग्रेजी शराब दुकान में हुई चोरी की घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तब तक खाली हैं । ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कटगी में हुई चोरी की घटना एक बार फिर पहेली बनकर ना रह जाए । ग्राम वासियों में चर्चा का विषय है कि जिस प्रकार से पिछली चोरियों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है, ठीक वैसे ही खुलासा इस बार अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी का भी नहीं हो पाएगा । ऐसे में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं ।

 

 

 

बलौदाबाजार जिले की पुलिस ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ के लिए जानी जाती है । लेकिन, कटगी में हुए शराब चोरी के बाद इस स्मार्ट पुलिसिंग पर कई सवाल पैदा हो रहे हैं । आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत के अंग्रेजी शराब दुकान में 11 मई की रात को 79259 रुपये की कीमत कि शराब की बोतलों को चोरों ने पार कर दिया था । इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर मुआयना के लिए पहुंची । लेकिन, 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं ।

शराब दुकान में चोरी : कटगी के अंग्रेजी शराब दुकान से 80 हज़ार की शराब ले उड़े चोर, दीवार छेदकर दिया चोरी को अंजाम

https://media24news.in/?p=28498

चोरों ने जिस प्रकार से चोरी की घटना को अंजाम दिया था उससे यही प्रतीत हो रहा था कि चोरों ने कई बार रेकी करके ही घटना को अंजाम दिया था ।

पढ़ें   भाजपा सरकार में सब काम हो रहा सांय-सांय, कांग्रेस का हो रहा बाय-बाय - विष्णु देव साय

आबकारी विभाग के द्वारा भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

जिले।के आबकारी अधिकारी भी शायद चोरी की घटना को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं । वजह यहीं है कि चोरी की घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी कटगी शराब दुकान में चोरी के वक्त ड्यूटी में रहे दोनों गॉर्ड पर कोई कार्रवाई देखने की नहीं मिली है । ऐसे में सवाल उठता है कि आबकारी विभाग आखिर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है?

CCTV फुटेज आने के बाद भी चोर गिरफ्त में नहीं

अंग्रेजी शराब दुकान में हुए चोरी को लेकर एक CCTV फुटेज भी मिला है । लेकिन, बावजूद इसके अभी तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं । अब देखना होगा कि कब पुलिस चोरों को पकड़ पाने में कब सफल हो पाती है ।

 

 

Share