यहां महिला कमांडो द्वारा चलाया गया सफाई अभियान, चौक चौराहों की सफाई कर दिया लोगों को स्वच्छता का संदेश

छत्तीसगढ़

मुकेश सेन

पाटन – पुरातात्विक ग्राम तरीघाट मे महिला कमांडो दल द्वारा गांव के प्रमुख चौक में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया, महिला कमांडो द्वारा ग्राम में आयोजित होने वाली समस्त कार्यक्रमों, त्योहारों एवं समय-समय पर गली एवं मोहल्ला की साफ सफाई किया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

जिसमे अध्यक्ष प्रमिला संगाड़े, कोषाध्यक्ष असलता साहू, सचिव केशरी साहू, सदस्य पारवती यादव, पुष्पा यादव, शकुन यादव, कुंदन यादव, लता गोस्वामी, लता साहू, उर्मिला साहू, बुधियारिन सिन्हा, संतरीन सिन्हा, देवगन साहू, श्यामबती साहू, द्रोपती साहू, मीना सिन्हा एवं कमला संगाड़े का साफ़ सफाई में विशेष सहयोग रहा। माँ महामाया बालिका एवं महिला जसगीत समिति के अध्यक्ष उर्मिला यादव द्वारा महिला कमांडो एवं स्वच्छता दल के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों का इस योगदान के लिए आभार  एवं आशा व्यक्त किया की भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग प्रदान करते रहे I

Share
पढ़ें   राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव : बस्तर बैंड की आदिवासी नृत्य पर CM भूपेश बघेल ने किया नृत्य, देखें वीडियो