खोमन साहू
रायपुर, 05 जनवरी 2021
राजधानी रायपुर में महापौर एजाज ढेबर ने आज बतौर महापौर 1 साल का कार्यकाल पूरा किया है । इस दौरान एजाज ढेबर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अपनी एक साल की कार्यकाल की जानकारी दी । महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि चुनाव जितने के बाद कहा था कि हम रायपुर की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे,
हमारे साथियों ने इसपर काम किया,जिसकी टीम अच्छी होती है, उसके कैप्टन का अपनेआप नाम होता है, इस दौरान सभापति और MIC टीम का भरपूर सहयोग मिला है । ढेबर ने कहा कि ‘रायपुर को शहर नहीं राजधानी मानते हैं,यही सोचकर काम करते हैं,मीडिया आईना दिखाती रहती है,विपक्ष भी आईना दिखाता है, हमने एक साल में जो काम किये, कामों पर जनता ने मुहर लगाया है । ढेबर ने आगे कहा ‘शपथ के बाद दिल्ली गए थे,ये देखने गए थे कि शिक्षा और स्वास्थ्य में कैसा बेहतर काम कर सकें,तीन स्कूलों का निर्माण किया, वहाँ पर 10-10 हज़ार फॉर्म बिके हैं,स्वास्थ्य में हमने बस चलाया,4400 रुपये का इलाज फ्री में हो रहा इलाज है । हमारे MIC मेम्बर्स ने सेनेटाइजर का बीड़ा उठाया, Ngo आदि संस्थाओं का धन्यवाद जिन्होंने हमारा साथ दिया है ।
एजाज ढेबर ने CM और निकाय मंत्री शिव डहरिया को धन्यवाद कहा और कहा कि कोरोनाकाल में हम सबने बीड़ा उठाया,बूढ़ातालाब में केवल प्रयोग किया भाजपा सरकार ने,
हमारे पार्षदों ने बूढ़ातालाब की सफाई शुरु की, 1700 ट्रक कचरा निकाला हमने बूढ़ातालाब से,25 दिन में हमने तालाब साफ किया ।
महापौर ने कहा ‘ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल गई है शहर में, आने वाले दिनों में 24970 लोगों को ATM देंगे ।5 साल में 300 कर्मचारी बढ़ाया था भाजपा ने, हमने 900 कर्मचारी बढ़ा दिये हैं ।
महापौर एजाज ढेबर ने आगे की प्लानिंग के बारे में कहा वायरों को अंडरग्राउंड करेंगे,शहर टैंकर मुक्त होगा,शारदा चौक, तात्यापारा चौक का चौड़ीकरण होगा,हिन्द स्पोर्टिंग का निर्माण करेंगे,
ट्रैफिक को लेकर बड़ा फैसला,3-4 महीने में ट्रैफिक समस्या खत्म होगी,गोलबाजार में किरायदारों को मालिक बनाएंगे,
पाथवे, कैमरा लगेगा गोलबाजार में , मच्छरों की समस्या बड़ी है,
डेली फॉगिंग होगी ।
आपको बता दे कि एजाज ढेबर ने घोषणा की की रायपुर में 7 जगहों पर महिलाओं के लिए पिंकी टॉयलेट बनेगा, 06 जनवरी को एक उद्घाटन होगा शास्त्री मार्केट में ।
इस दौराम एमआईसी के सदस्य प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा के साथ बड़ी संख्या में पार्षद उपस्थित रहे ।
रायपुर में 7 जगहों पर महिलाओं के लिए पिंकी टॉयलेट बनेगा*
*06 जनवरी को एक उद्घाटन होगा शास्त्री मार्केट में*