संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया बैक टू बैक धान खरीदी केंद्रों और गौठानों का निरीक्षण, संसदीय सचिव बोले :’किसानों को नहीं होनी चाहिए कोई समस्या’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाज़ार, 06 जनवरी 2021

 

 

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने बैक टू बैक बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण । इस दौरान बलौदाबाजार कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम बिलाईगढ़, सीईओ जनपद पंचायत कसडोल, सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़, तहसीलदार, समस्त सरकारी अधिकारी मौजूद रहे ।

धान खरीदी केंद्र और गौठानों का निरीक्षण किया जिसमें प्रमुख रुप से अमोदी, हसुवा, पहंदा, खपरीडीह, टुण्ड्री, भटगांव,से बालपुर तक रहे । धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत भी की । संसदीय सचिव ने कहा की किसानों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवां अध्यक्ष पंकज चंद्रा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ अध्यक्ष भागवत साहू , नगर पंचायत भड़गांव उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ़ द्वारका देवांगन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत दुबे , राजा देवरी सरपंच झुमुकलाल बांधे, रिकोकला से वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमोद साहू ,लितेश डडसेना के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ जन मुद्रिका राय, विनोद रात्रि, राजा अग्रवाल, भागीरथी ,दया साहू, डॉ दिलीप अनंत, डॉ परमनंद साहू, संजय साहू, संतोष पटेल, विजय बरिहा, इतवारी, ईश्वर गोंड, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Share
पढ़ें   विधानसभा ब्रेकिंग : बिलासपुर जिले में राशन कार्ड के निर्माण में हो रही परेशानी पर विधायक शैलेष पांडे ने पूछा मंत्री अमरजीत से सवाल, शैलेष बोले : "राशन कार्ड नहीं बनने से आम जनता में आक्रोश"