राजधानी पुलिस : रायपुर जिले के SSP अजय यादव ने रखा 2020 के क्राइम रिकॉर्ड का लेखा – जोखा, SSP बोले :’ बड़े और गंभीर अपराधों में आई कमी’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 जनवरी 2020

रायपुर जिले के SSP अजय यादव ने वर्ष 2020 के एक साल के क्राइम रिकॉर्ड को लेकर आज प्रेसवार्ता की । इस दौरान एसएसपी अजय यादव ने बताया कि बड़े और गंभीर किस्म की अपराध में पिछले साल कमी आयी है। संपत्ति के मामले में काफी पॉजिटिव देखने को मिले है। डकैती के सभी मामले सुलझा लिए गए हैं , बलात्कार के 17 प्रकरण में स्पेसल टीम बना के मामलों को सुलझाया गया है ।
एसएसपी ने कहा कि रायपुर पुलिस की मुस्तैदी और व्यावसायिक कार्य प्रदर्शन के कारण इस वर्ष अपराधों के आंकड़ों में कमी देखी गई है । पिछले वर्ष 2019 में हत्या के मामले 76 थे और इस 2020 वर्ष में 75 है । इसमें एक दशमलव .25% की कमी आई है बलात्कार के केस 2019 में 283 थे और 2020 में 246 हुए इसमें 14% की कमी हुई है लूट के मामले 2019 में 86 थे और 2020 में 55 हुए इसमें 36% की कमी आई है ।
SSP अजय यादव ने बताया कि धोखाधड़ी,आगजनी और यौन उत्पीड़न के प्रकरणों में काफी उल्लेखनीय कमी देखी गई है वही हत्या बलात्कार और छेड़छाड़ धारा 354 के प्रकरणों में भी सराहनीय कमी देखी गई है यौन उत्पीड़न के मामले पिछले वर्ष 56 थे तथा इस वर्ष 30% कम होकर 39 हुए हैं
SSP ने बताया हत्या के लगभग सभी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है डकैती के सभी मामले का खुलासा हो चुका है ।

 

 

 

एसएसपी अजय यादव ने जानकारी देते बताया कि महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का प्रयास किया गया है एवं पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु 15 दिवस के भीतर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है वर्ष 2020 में 9 प्रकरणों में 15 दिवस के भीतर अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है ।लघु अधिनियम में वर्ष 2019 की तुलना में लगभग 100% अधिक अवैध शराब पर कार्यवाही की गई वर्ष 2019 में जहां 5467 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया वहीं वर्ष 2020 में 10203 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है ।

पढ़ें   CG में आज भूपेश कैबिनेट की बैठक : कई बड़े फैसले ले सकती है भूपेश कैबिनेट, ट्रांसफर पर बैन के साथ DA पर फैसला संभव

एसएसपी अजय यादव ने कहा कि 2020 में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया जिसमें सफलता हासिल की गई ।2019 में 388 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया था वहीं 2020 में 1545 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है । 2020 में जुआ अधिनियम में कार्यवाही करते हुए कुल 57 लाख 69265 रुपए जब्ती की गई जबकि वर्ष 2020 में कुल 9448373 रुपए की जब्ती की गई जो 2019 की तुलना में लगभग 90% अधिक है 2019 में सट्टा दिनों के तहत कार्यवाही करते हुए 14 लाख ₹2559 की जब्ती की गई ।

Share