रायपुर, 30 दिसंबर 2024| छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएड (D.Ed) अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत देते हुए सहायक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
इस फैसले के तहत लगभग 2900 डीएड अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। आदेश के अनुसार, प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।
बीएड अभ्यर्थियों की नौकरी पर मंडराया संकट
इस आदेश के बाद बीएड (B.Ed) अभ्यर्थियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। नियुक्तियों में प्राथमिकता डीएड अभ्यर्थियों को दी गई है, जिससे बीएड धारकों के लिए अवसर सीमित हो सकते हैं।
राज्य सरकार का यह कदम शिक्षा क्षेत्र में संतुलन स्थापित करने और न्यायालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।