10 Apr 2025, Thu 9:35:46 AM
Breaking

सोना चांदी साफ करने घर में घुसे दो अंतरराज्यीय चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम.. सभी थानों के अलर्ट होते ही 2 घंटे के भीतर पकड़े गए आरोपी

घनश्याम सोनी

बलरामपुर

 

बलरामपुर जिले में बीते 7 जनवरी 2021 को राजेश सिंह क्षत्रिय के घर में दो व्यक्ति सोना-चांदी साफ करने के नाम से आए एवं साफ करने के दौरान घर में महिला होने का मौका देख कर दोनों आरोपी सोने की ज्वेलरी लेकर चंपत हो गए, जिसकी सूचना एसपी रामकृष्ण साहू को होने पर उनके निर्देशन में एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अलर्ट किया गया तथा नाकेबंदी कराई गई। आरोपी बड़ी तेजी के साथ बलरामपुर से सीतारामपुर पाठ मार्ग होते हुए निकल रहे थे जिन्हें सामरी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उनके पास से सोने की 03 अंगूठी, 01 सोने का मंगलसूत्र एवं 01 सोने की चैन एक जोड़ा सोने के कान की बाली बरामद कर आरोपी 1. सुमन कुमार, 20 वर्ष, निवासी वीरपुर जिला बेगूसराय बिहार 2. संजय सोनी, 42 वर्ष, निवासी बल्हा बाजार जिला खगड़िया बिहार को गिरफ्तार किया गया।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : तंत्र-मंत्र कर भगवान दिखाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में, जोहर अली, सादिक हुसैन, शहजाद और समसुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

You Missed