प्रमोद मिश्रा, नकटा गाँव, रायपुर। 9 जनवरी 2021
छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्यौहार के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण प्रदेश माना जाता है। ऐसे में रायपुर जिले के गांधीग्राम (नकटा) मंदिर हसौद में 10 जनवरी रविवार को ‘भोर अपनी मंजिल की ओर’ के द्वारा महतारी महोत्सव के तहत मड़ई मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आपको बता दें गांधीग्राम (नकटा) में महतारी महोत्सव और मड़ई मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे।
आयोजक समिति से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में जहां माया डहरिया, बबली मार्कण्डेय, गणेश टंडन जैसे बड़े लोककलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं निर्गुणी भजन, कथक नृत्य, जस मंडली, लोककला मंचों के कार्यक्रमों का आयोजन भी इस मड़ई मेले में होगा। इसके साथ ही इस भव्य आयोजन में कई लोग गायक और लोक कला मंच के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस मड़ई महोत्सव का आयोजन 10 जनवरी को गांधीग्राम (नकटा) में होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा, महिला कांग्रेस की शकुन डहरिया समेत छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता-निर्देशक मोहन सुंदरानी शामिल होंगे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत नकटा के सरपंच गोपाल चतुर्वेदी समेत आसपास के कई अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कलाकार देंगे कई मनमोहक प्रस्तुतियां
समिति से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी। जिसके बाद यहाँ कई कलाकार भजन की प्रस्तुति देंगे। वहीं जस मंडली के द्वारा प्रस्तुति, लोक गायकों के द्वारा जसगीत गायन आदि आयोजन होगा। ऐसे में इस कार्यक्रम के आयोजक समिति ने लोगों से अपील की है कि हमारी संस्कृति को सहेजने वाले इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें। वहीं इस कार्यक्रम में रायपुर से समाजसेवी अमित शर्मा, गांधीग्राम में सक्रियता से कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता असवन यादव समेत कई वरिष्ठ लोग शामिल हो रहे हैं।