अस्पताल में आग : शनिवार को भीषण हादसा, अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत

Exclusive Latest बड़ी ख़बर

डेस्क

महाराष्ट्र, 09 जनवरी 2020

शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के भंडारा में भीषण हादसा हो गया दरअसल बच्चों के वार्ड में देर रात 10 नवजात बच्चों की जान अस्पताल में आह लगने से चली गई ।

 

 

 

महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल में बच्चों के वार्ड में बीती रात दो बजे आग लग गई. आग में 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है. जिन बच्चों ने अभी जिंदगी का मुंह भी ठीक से नहीं देखा था. एक बड़ी लापरवाही ने उनकी जान ले ली ।

जानकारी के मुताबिक आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे, इनमें 10 को नहीं बचाया जा सका ।
ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दरवाजा खोला और कमरे में चारों तरफ धुआं देखा, तो उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बताया. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आग लगने की वजह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी ।

Share
पढ़ें   सिद्धांत मिश्रा बने जनपद पंचायत अध्यक्ष : कसडोल जनपद अध्यक्ष चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, चक्काजाम पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता, देखें मारपीट का वीडियो