9 Apr 2025, Wed 3:09:21 PM
Breaking

पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों के आंदोलन को समर्थन देने कसडोल पहुँचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल बोले :’सचिव एवं रोजगार सहायक संघ की जायज मांगों को शीघ्र पूरा करें राज्य सरकार’

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार/ कसडोल, 09 जनवरी

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कसडोल पहुँचकर पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों के आंदोलन को समर्थन देते हुए उनकी मांगों को जायज बताया है ।

 

कसडोल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल 09 जनवरी को एक दिवसीय संक्षिप्त प्रवास पर दोपहर 12.00 बजे कसडोल विश्राम गृह पहुंचे, जहां समूचे विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात जनपद पंचायत कसडोल के बाहर विगत दो सप्ताह से संयुक्त रूप से आंदोलनरत पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ के पंडाल के पास विशाल कार्यकर्ताओं के दल के साथ पहुंचे और उनके आंदोलन में शामिल हुए।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को अपने बीच पाकर गदगद हुए और गौरीशंकर अग्रवाल का संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने जोशीला स्वागत किया। गौरीशंकर अग्रवाल ने सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनके आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। गौरीशंकर अग्रवाल ने आगे कहा कि सन 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी लंबे चौंडे वादे कर सत्ता प्राप्त तो कर ली। किन्तु दो साल के कार्यकाल में बुरी तरह फेलियर साबित हुई है,किसी भी वायदे को पूरी तरह निभा न सकी, चाहे किसानों की बात हो, जो अभी भी धान खरीदी में सारी अनियमितताएं दिखाई दे रही है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं।, चाहे बेरोजगरों को भत्ता देने की बात हो, चाहे स्वास्थ्य की बात हो, चाहे विकास कार्यों की बात हो, जीरो प्वॉइंट पर चल रही है और अपनी झूठी पीठ थपथपा रही है।अबउनसे हिसाब किताब लेने का समय आ गया है, राज्य सरकार का कान पकड़ कर हिसाब लिया जाएगा। पूर्व विधानसभाध्यक्ष ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों के साथ है। इनके मांग भी तो सामान्य है, पंचायत सचिवों को सिर्फ शासकीय कर्मचारी का दर्जा देना है वहीं ग्राम रोजगार सहायकों को ग्रेड पे देना है, उनके पंचायत नगरी निकाय में शामिल होने पर नौकरी से न निकाला जाय। सबको पता है कि आज के दौर में घर – परिवार चलाना कितना मुश्किल हो गया है।

पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय का रायपुर दक्षिण विधानसभा में मेगा रोड शो...इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन का अंतिम दिन...छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा सौंपेगा ज्ञापन...पढ़ें आज की बड़ी खबरें

गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि उनकी मांगें पूरी होने तक जहां भी जरूरत होगी, हर लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी साथ देगी। भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि सचिव एवं रोजगार सहायकों के न्यायोचित मांगों को शीघ्र पूरा करे ताकि इनके परिवार भी सामान्य जीवन जी सकें।
इसके पश्चात पूर्व विधानसभाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व निर्धारित भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल होने भाजपा कार्यालय साहू धर्मशाला भवन गए, जहां आगामी 13 जनवरी 2021 को होने वाले विधानसभा स्तरीय किसान आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं को गौरीशंकर अग्रवाल के अतिरिक्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव, तेजराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष, महाबल बघेल जिलामंत्री ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर कसडोल मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, लवन मंडल अध्यक्ष विजय यादव, पलारी मंडल अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा, दक्षिण पलारी मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू, प्रदेश मंत्री (महिला) श्रीमती श्यामबाई साहू, जिला प्रतिनिधि संतोष कश्यप, महामंत्री डॉ सुदीप मानिकपुरी, रामचन्द्र ध्रुव, पप्पू वर्मा, श्यामू साहू, हिमांशु साहू, पवन वर्मा, शिव यदु, गिरधारी वर्मा, दुर्गा पटेल, रघुराम वर्मा सत्यनारायण पटेल जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, भरत दास मानिकपुरी, अंजीव जायसवाल, टीमन साहू, राजकुमार जायसवाल,नागेश साहू, भारती बाला मैथ्यूज, मीना बार्वे, भूलाऊ राम डहरिया, हेमंत साहू, रामकुमार साहू, पवन साहू, अनुपम बाजपेई, विकास अग्रवाल, हरप्रसाद साहू, हेमलाल वर्मा रामगोपाल मिरी, राजेश पठारे, अटल संतराम वर्मा, विमल वैष्णव, सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव, सेवक राम धेनुसेवक, धीरज मिश्रा, सेवक वर्मा, सनकुमार वर्मा, यशवर्धन वर्मा, नरसिंग संजय बाजपेई,निर्मलकर, संतोष वर्मा, राजेन्द्र कन्नौजे, संकेत वर्मा नेत्त रंजन निर्मलकर, नरेंद्र वर्मा, राजू साहू, नंदकुमार धीवर साहू, गोटीलाल साहू, विष्णु यादव, पुसाउ राम, कैवर्त्या, जोगिंदर दवानी, कमल श्रीवास, कमल साहू दिगेश्चरी शुक्ला, पुरुषोत्तम कैवर्त, भगत राव, गणेश शंकर साहू सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के चारो मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share

 

 

 

 

 

You Missed