बृजमोहन अग्रवाल की चाय पर अधिवक्ताओं से चर्चा : अधिवक्ताओं से चर्चा कर मांगा समर्थन, बोले : “कांग्रेस सरकार में सब तरफ अव्यवस्था का आलम है”

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 नवंबर 2023

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए तमाम प्रत्याशी धुंआधार प्रचार में लगे हुए हैं । रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत आज रायपुर जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं से मुलाकात की और उनका समर्थन मांगा।

 

 

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ चाय पे चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विचारों और नीतियों के संबंध में अपनी बात रखी साथ ही छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों और उनकी कारगुजारियों पर भी प्रकाश डाला।

 

बृजमोहन ने कहा कि प्रदेश कि कांग्रेस सरकार में चारों तरफ अव्यवस्था का आलम है। भ्रष्टाचार चरम पर है। समाज का हर वर्ग इस कांग्रेस सरकार से हताश, परेशान और निराश है। बीते 5 सालों में इन्होंने बेखौफ होकर घोटाले पर घोटाले किए। इस सरकार के मन में कानून का भय बिल्कुल भी नहीं है। सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए भूपेश बघेल की सरकार चल रही है। पीएससी घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, कैंपा घोटाला, डीएमएफ घोटाला सबके सामने है। इस सरकार के कई अफसर आज जेल में है। संविधान द्वारा प्रदत अधिकारों का दुरुपयोग करने वाले, कानून का माहौल उड़ने वाले ऐसी महाभ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने में सबका साथ खड़ा होना जरूरी है।

Share
पढ़ें   दूल्हा एक, दुल्हन दो और हुई एक मंडप में शादी : छत्तीसगढ़ में 2 दुल्हन से 1 दूल्हा ने की शादी, दुल्हनों के गोद में थे बच्चे